अलीगढ़ 27 सितम्बर
*सीडीओ द्वारा नवाचार के तहत ’’यशोदा’’ की रूपरेखा की गयी है निर्धारित*
*जनपद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 2200 बच्चों को कराया स्वर्ण प्राशन*
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद में सैम बच्चों को स्वस्थ करने के लिये यशोदा कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराकर किया गया। डीएम ने कहा कि बच्चों को कुपोषण मुक्त रखने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। बच्चों को स्वस्थ व सेहतमंद बनाने के लिये सरकार के निर्देश पर सहभागिता योजना तहत परिवार को दुधारू गाय भी प्रदान की जा रही है।

मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल द्वारा जनपद में नवाचार के तहत ’’यशोदा’’ कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की गयी है। यशोदा कार्ड का पूरा ब्यौरा गूगल शीट पर अपलोड किया गया है, जिसके माध्यम से सभी सम्बन्धित विभागों को हर महीने बच्चों को पूरी जानकारी अपलोड की जा रही है। नवाचार के तहत सीडीओ का यह एक सराहनीय कदम है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार ने बताया कि ’’यशोदा’’ एक बहु आयामी कार्यक्रम है जिसमें सैम बच्चों के परिवार में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाएं एवं बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये चिकित्सक नामित किए गए हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना (शहर) के अन्तर्गत 05 बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया है। इसी प्रकार से सम्पूर्ण जनपद में 1727 बच्चों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से स्वर्ण प्राशन कराया गया। स्वर्ण प्राशन के तहत देशी घी, शहद, ब्राह्मी और स्वर्ण भस्म के घोल दो ड्रॉप पिलाए गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मृणाली जोशी, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, सीडीपीओ सुशील कुमार, सुपरवाइजर नवनीत शर्मा, जीवन ज्योति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज से चिकित्सक डा0 शुभेन्दु विकास साहू, डा0 पिंकी शर्मा, डा0 अरूण सिंह एवं लाभार्थी बच्चे व परिजन उपस्थित रहे।
———
सहायक निदेशक सूचना, अलीगढ़।
