अलीगढ़ 30 सितम्बर

*बेहतर रखरखाव एवं सफाई व्यवस्था पर वरिष्ठ कोषाधिकारी महिमा चन्द की प्रशंसा की*

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह जनपद के कार्यालयों का लगातार भ्रमण कर न केवल साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दे रहे हैं बल्कि उनके द्वारा कार्यालयों का पुर्न निरीक्षण कर दिये गये निर्देशों का धरातल पर फीडबैक भी लिया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जनता दर्शन एवं बैठक करने के उपरान्त जिलाधिकारी अचानक से पुनः जनपद कोषागार पहुॅचकर साफ-सफाई व्यवस्था समेत विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को कोषागार के विभिन्न पटलों को बारीकी से देखा। वरिष्ठ कोषाधिकारी महिमा चन्द जानकारी मिलने पर डीएम के समक्ष पहॅुचे और कोषागार में किये सुधारात्मक कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आपके निर्देशानुसार 02 अक्टूबर तक पेंशनर्स की समस्याओं के निस्तारण के लिये विशेष शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनपद में सेवा एवं पारिवारिक पेंशनर्स की कोई भी समस्या कार्यालय स्तर पर लम्बित नहीं है, किसी भी समस्या या शिकायत के प्राप्त होते ही उसका तत्काल निराकरण कराया जाएगा। डीएम ने कार्यालय में बेहतर रखरखाव एवं सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी महिमा चन्द की प्रशंसा की।

——–

सहायक निदेशक सूचना, अलीगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *