अलीगढ़ 22 सितम्बर 2022
*अधिवक्ताओं से बेहतर कलैक्ट्रेट के लिये प्राप्त किये सुझाव*
जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह के शासकीय कार्यों के प्रति लगाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 19 सितम्बर से लगातार हो रही बरसात के बावजूद गुरूवार को प्रातः 09ः30 बजे कलैक्ट्रेट पहुॅच गये। डीएम ने दो घण्टे में कलैक्ट्रेट में उपस्थित आये लोगों की समस्यओं को सुन निराकरण कराया और फिर जिला प्रोबेशन एवं ईआरके कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार एवं पत्रावलियों का उचित रख-रखाव करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि कार्यालय में बेहतर साफ-सफाई, पत्रावलियां एवं मेज-कुर्सी सुव्यवस्थित हों तो इसका प्रभाव आपकी कार्यशैली पर भी पड़ता है।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह निरीक्षण के दौरान अधिवक्ताओं के मध्य भी पहॅचे। उनका हाल-चाल जाना और बेहतर कलैक्ट्रेट के लिये सुझाव भी प्राप्त किये। कलैक्ट्रेट के पुराने प्रवेश द्वार के सम्मुख गोल पार्क के सौन्दर्यीकरण के लिये आर्किटेक्ट से वार्ता भी की। इस दौरान एडीएम सिटी विवेक चतुर्वेदी, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, अर्पित समेत कलैक्ट्रेट कार्मिक उपस्थित रहे।
—————–
सहायक निदेशक सूचना, अलीगढ़।