बदायूँ : 04 अगस्त। ब्लूमिंगडेल स्कूल की बदायूँ शाखा के तत्वाधान में आज छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज़िलाधिकारी दीपा रंजन ने टॉपर बच्चों को पुरस्कार, प्रोत्साहन राशि एवं मेडल देकर सम्मानित किया। ब्लूमिंगडेल स्कूल की बदायूँ शाखा ने इस बार सीबीएसई की कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा में तो कमाल ही कर दिया। स्कूल के 55 बच्चों ने 90 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय के नाम एक नया रिकार्ड कर दिया।

अब जब बच्चे अपने उच्च भविष्य के लिए जगह-जगह प्रवेश लेने जा रहे हैं, ठीक उससे पहले स्कूल के मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता ने ज़िलाधिकारी के समक्ष स्कूल के कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। स्कूल टॉपर अमन सिंह को ज़िलाधिकारी ने मेडल, प्रशस्ति पत्र व 11000/- रुपए का चेक देकर सम्मानित किया, इसी प्रकार स्कूल के द्वितीय टॉपर अक्षत जौहरी को 5100/- का चेक, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। तृतीय टॉपर ईशान अंकित वेंकटेश के माता-पिता ने उनकी अनुपस्तिथि में उनका पुरस्कार लिया। ज़िलाधिकारी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा के कोई भी लक्ष्य मनुष्य के बस से बाहर नही है और छात्र तो वह हैं, जो सीमा को छू सकते हैं। कार्यक्रम में प्रत्येक पीजीटी को 90$ आने पर कैश पुरस्कार दिया गया। इस मौक़े पर स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता, श्वेता मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस उपस्तिथ रहे। मंच संचालन पीजीटी इंग्लिश सैफ़ उद्दीन ने किया।

—-

14 अगस्त तक चलेगा अभियान

बदायूँ : 04 अगस्त। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय चन्द्रशेखर मिश्र ने अवगत कराया कि फूड सेफ्टी एंड स्टैडर्ड एथॉरिटी ऑफ इण्डिया द्वारा निर्धारित मल्टी सोर्स एडिबिल ऑयल के सर्विलांस अभियान के क्रम में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी बदायूॅ के आदेश के अनुपालन में जनपद बदायूॅ में 01.08.2022 से 14.08.2022 तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में 04.08.2022 को राहुल किराना स्टोर, अलापुर रोड आवास विकास सरसों का तेल एवं मल्टी सोर्स खाद्य तेल का नमूना, नदीम के प्रतिष्ठान, वजीरगंज से मल्टी सोर्स खाद्य तेल का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, यह अभियान दिनांक 14 अगस्त 2022 तक चलेगा।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *