बदायूँ : 12 अक्टूबर। जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने “जल जीवन मिशन कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा विकास खण्ड उझानी में ग्राम पंचायत मलिकपुर में पाइप पेयजल योजना के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।
योजनान्तर्गत अवर जलाशय (175 कि०ली०/12मी० स्टेजिंग) का कार्य प्रारम्भ हो गया है। इस योजना अन्तर्गत प्रस्तावित 10.91 कि.मी. पाइपलाइन के सापेक्ष 7.70 कि.मी. डाली गई है। एफ0एच0टी0सी0 584 नग के सापेक्ष 351 नग अधिष्ठापित हो गए हैं। यहां बोरिंग कार्य हो चुका है।
डीएम ने डाली गई पाइपलाइन की गुणवत्ता एवं मानक चेक करने के लिए जमीन को खुदवाकर देखा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए कि मज़दूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य तेजी से कराया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि कराए जा रहे कार्यां का ग्राम प्रधान भी निरीक्षण करते रहें। उन्होंने ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि मैटेरियल का सत्यापन करते रहें। उन्होंने प्रेशर एवं टेस्ट के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गहराई एक मीटर से कम न हो। उन्होंने यह भी कहा कि वाटर कनेक्शन घरों के अंदर दिए जाए। प्रधान ध्यान रखें कि जहां भी पक्की सड़क या खडंजा तोड़कर पाइप लाइन बिछाई जाती है तो कार्यदायी संस्था द्वारा सही भी करवाएं।
—-