बदायूँ : 27 जनवरी। उत्तर प्रदेश परिषद के बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा के साथ समस्त जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों को भलीभांति समझ लें। अपने-अपने दायित्वों का पूरी तरह निर्वाहन करते हुए चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं। ध्यान रखें कि निर्वाचन अवधि में बेहतर ढंग से कार्य करें। अधिकारी अपने-अपने मदान केन्द्रों का स्वयं निरीक्षण कर लें।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य के साथ नगर पालिका परिषद कार्यालय एवं राजकीय इण्टर कालेज के मतदान केन्द्रो की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मतदान केन्द्रो पर बैरीकैटिग, शौचालय, छाया, पानी आदि व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए। डीएम ने कहा कि सारी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए जिससें नगर निर्वाचन को पारदर्शी, शांतिपूर्वक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया जा सके। उन्होने निर्देश दिए कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, कैमरा, पेन, पेंसिल, सादा कागज एवं पानी की बोतल पूर्णतः प्रतिबंधित है, मतदान दिवस पर समस्त मतदान केंद्रों पर उपरोक्त सामग्री ले जाना नियम विरुद्ध है। ऐसा करने वाले पर अपराध की श्रेणी में पाए जाने पर निर्वाचक के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

30 जनवरी को जनपद में 21 मतदान केन्द्र के 28 मतदान बूथों पर उत्तर प्रदेश परिषद के बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 को प्रातः 08ः00 बजे से 04ः00 बजे तक होने वाले मतदान का द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। इस चुनाव में 9920 पुरूष तथा 4828 महिलाएं कुल 14748 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 29 जनवरी को पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट से रवाना होगी। 30 जनवरी को पोलिंग पार्टियों की वापसी कलेक्ट्रेट में होंगी। चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार, प्रमेन्द्र सिंह पटेल एवं अधिशासी अधिकारी दीप वार्ष्णेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *