बरेली, (ब.शि.)। डीज़ल-पेट्रोल के बढ़ते हुए दामों को लेकर स्टेडियम रोड पर धरना-प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डेलापीर चौराहे से पेट्रोल पंप तक रिक्शे पर स्कूटी रखकर नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया। सभी कांग्रेस जनों ने डीजल,पेट्रोल, गैस के बढ़ते हुए दामो पर चिंता जताई। अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि आज देश में डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं।
जनता डीजल पेट्रोल के दाम को लेकर त्राहि त्राहि कर रही है। कांग्रेस राज में जहां पेट्रोल 60 रुपये था तो यही भारतीय जनता पार्टी के लोग पेट्रोल को महंगा बताकर सरकार पर निशाना साधते थे। अब यही भारतीय जनता पार्टी के लोग जब पेट्रोल 100 रुपये तक पहुंच रही तो यह सब घर में बैठे हुए हैं। मोदी सरकार में महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है जिससे आम आदमियों का जीवन यापन बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया है, मोदी सरकार को जनता की ओर ध्यान आकर्षित कर इस महंगाई को कम करे या यह सरकार जब महंगाई कम नहीं कर पा रही है तो इस्तीफा दे।
सचिव असलम चौधरी ने कहा कि डीजल पेट्रोल गैस आदि की कीमतें बहुत ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है जिसमे आम आदमी अपना गुजारा नही कर पा रहा है। धरना-प्रदर्शन में केके दीक्षित, रमेश श्रीवास्तव, विजय मौर्य, पारस शुक्ला, हर्षित दुबे, हर्ष बिसरिया, अनुज गंगवार, बिलाल कुरैशी, सरबत हुसैन, जुनैद हुसैन, दिनेश प्रजापति, योगेश जौहरी राजेश कुमार, जकीर खान, सुचित्रा सिंह, चारु मेहरोत्रा, कुमकुम शर्मा आदि मौजूद रहे।