संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी।
मिरहची, एटा: बुखार की दवा लेने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मरीज की जांच कराने पर डेंगू के लक्षण मिलने पर डा. राहुल यादव ने पीड़ित मरीज को सघन उपचार के लिये मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया।
सकीट ब्लाक क्षेत्र के गांव चिलमापुर निवासी श्यामलाल का 28 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार सूरदास मिरहची रह रहे अपने बहनोई गिर्राज सिंह के यहाँ रहने आया हुआ था। मिरहची में रहते अजीत को बुखार की शिकायत हुई। बुखार आने पर गिर्राज ने अजीत का उपचार प्राइवेट चिकित्सक के यहाँ कराया, लेकिन उपचार के बाद लाभ न मिलने पर पर परिजन अजीत को शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची ले गये,जहाँ ब्लड़ जांच के दौरान अजीत में डेंगू के लक्षण मिलने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल यादव ने डेंगू पीड़ित अजीत को सघन उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज एटा को रैफर कर दिया।
