बदायूं : उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर बदायूं क्लब, बदायूं
में बदायूं क्लब के सचिव एवं कवि इतिहासकार डॉ अक्षत अशेष द्वारा संग्रहित जनपद बदायूं के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों द्वारा देश को स्वतंत्रता में दिए गए योगदान संबंधी प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा ओ0पी0 सिंह,
सी0डी0ओ0 केशव कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी, एसएसपी एवं सीडीओ का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
प्रदर्शनी का अवलोकन कर गहनता से बदायूं के इतिहास के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की एवं संग्रह के लिए सचिव अक्षत अशेष को बधाई दी।
इस अवसर पर बदायूं क्लब के उपाध्यक्ष एस0 के0 गुप्ता, अंकेक्षक संजय रस्तोगी, रूपेन्द्र सिंह लांबा, नरेश चन्द्र शंखधार, डॉ0 सौरभ शंखधार, नितिन अग्रवाल, विवेक खुराना, मुकुल मिश्रा, आयुष भारद्वाज, सुशील शर्मा आदि उपस्थित रहे।