बदायूं : आई एम् ए बदायूं के विगत दिनों नवीन कार्यकारिणी का गठन हो गया है आगामी सत्र के लिए सचिव के पद पर डॉ. आदित्य आनंद हरी गुप्ता निर्विरोध सचिव मनोनीत हुए हैं जबकि अध्यक्ष के लिए उझानी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर के अरोरा निर्विरोध मनोनीत हुए हैं. उपाध्यक्ष डॉ. रितुज चन्द्र, सह सचिव डॉ. सन्दीप, अन्केशक डॉ. शांतनु, सांस्कृतिक सचिव डॉ. पारुल, डॉ. पूनम, डॉ. अनामिका, डॉ. अक्षिता, डॉ. रूचि, डॉ. ममता नौगारिया एवं श्रीमती कमल गुप्ता नियुक्त हुयी हैं इस अवसर पर गत वर्ष के अध्यक्ष डॉ. आर सी गुप्ता, सचिव डॉ. नीता चंदेल ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी इस अवसर पर सचिव डॉ. आदित्य आनंद हरी गुप्ता ने कहा की सभी वरिष्ठ सदस्यों के सहयोग से आई एम् ए बदायूं को सामाजिक एवं सेवा कार्यों में विशेष स्थान दिलाने का प्रयास रहेगा.
इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य डॉ. सी के जैन, डॉ. आनंद हरी, डॉ. रामिन्द्रर सिंह, डॉ. शरद गुप्ता, डॉ. सुधीर तोमर, डॉ. बी आर गुप्ता, डॉ. अनमोल गुप्ता आदि उपस्थित रहे अंत में सभी ने दिवंगत हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए ए. फारुखी के निधन पर शोक में दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की .