जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
अलापुर (बदायूँ)थाना अलापुर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से सोलह ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन एक लाख साठ हजार रुपए है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
थाना अलापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को पकड़ा। तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई। आरोपी को पुलिस थाने ले आई। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम परवेज उर्फ छोटू पुत्र तफज्जुल खाँ निवासी वार्ड नं0 11 कस्बा ककराला थाना अलापुर बताया। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एक लाख साठ हजार रूपये है। थाना प्रभारी अलापुर हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया गया है।