*संवाददाता-अभिषेक वर्मा*
*यूपी/बदायूँ-* दिन बुधवार को जनपद बदायूँ की तहसील दातागंज में सेवा निवृति राजस्व संग्रह अमीन के लिए सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन हुआ। उपजिलाधिकारी दातागंज रामशिरोमणि ने इस दौरान सेवा निवृति राजस्व संग्रह अमीन भुवनेश कुमार को चादर, बुके, डायरी ,कलम ,भागवत गीता देकर फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित कर भावपूर्ण विदाई दी।
कार्यक्रम में सेवा निवृति राजस्व संग्रह अमीन भुवनेश कुमार के कार्यकाल को याद करते हुए चर्चा की गई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी दातागंज रामशिरोमणि से हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा वार्ता करने पर उन्होंने कहा कि भुवनेश कुमार ने राजस्व संग्रह अमीन के पद पर अच्छा कार्य किया आज वह सेवानिवृत्त हुए हैं। जिसको लेकर सभागार में आज विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया है। और उन्हें बतौर मुख्य अतिथि बनाया गया है । इस दौरान हम सभी ने सेवानिवृत्त भुवनेश कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
इनकी कार्यप्रणाली को लेकर बताया गया कि लेखपाल भुवनेश कुमार
द्वारा राजस्व संग्रह अमीन के पद पर
रहते हुए बहुत ही अच्छे तरीके से कार्य को बखूबी पूरी ईमानदारी से किया गया। इनको कार्य का अच्छा अनुभव है काफी समय से तहसील में कार्यरत है। राजस्व संग्रह अमीन भुवनेश कुमार के कार्य की बात करें तो पीड़ित को हर संभवत मदद देकर लगन के साथ कार्य कर समस्याओं का निस्तारण उनके द्वारा किया जाता रहा है। जिसको लेकर यह अन्य तहसील कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सभी के साथ मेलजोल का व्यवहार रखा जिससे हम सभी लोग उन्हें याद रखेंगे हम सभी उनके शेष जीवन के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं वही विनीत कुमार तहसीलदार दातागंज ने सेवा निवृति राजस्व संग्रह अमीन भुवनेश कुमार के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए दीर्घायु की कामना करते हुए आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में तहसील के अधिकारी कर्मचारियों के साथ साथ नगर व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे जिनके द्वारा फूल माला पहनाकर उन्हें विदाई दी गई।