अलीगढ़/छर्रा : विकास खंड गंगीरी में अधिकतर ग्राम प्रधान गांव में विकास कार्यों की गति स्थिर होने से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे क्यों कि जब गांव में काम रुक जाता है तो जनता ग्राम प्रधानों के यहां आकर ज़बाब सबाल करने में देर नही करती तो गांव के मुखिया है ज़बाब तो देना ही गई जब कन्नी खटकती रहती है तो जनता शांत रहते है

काम हो ही जाएगा आज नही तो कल काफी दिनो से ग्राम विकास अधिकारियों का इधर से उधर स्थानांतरण होने से समस्या बन गई थी कही किसी प्रधान से किसी सचिव से पटरी नही खा रही थी प्रधान है तो अधिकारियों को तो समस्या हलकरनी ही है वह समस्या अब पूरी तरह से हाल को चुकी है सभी पंचायतों का रोस्टर बन चुका है सभी पंचायतों में सचिवों की नियति लगभग तय है जब ग्राम प्रधानों की समस्या गांव में रुके विकास कार्यों के बारे में खंड विकास अधिकारी श्रीमती स्मृति अवस्थी से बात की गई तो बताया कि अब कोई समस्या नही रहेगी सभी पंचायतों में सचिव नियुक्त हो चुके है साथ ही कार्य के प्रति ला परवाह सचिवों को चेतावनी दी गई है है की कार्य नही तो वेतन नही सरकारी कार्यों में सरकार की महत्वाकंक्षी योजनाओ को तत्काल पूरा किया जाय अधूरे रुके पड़े विकास कार्यों को तत्काल पूरा किया जात। खंड विकास अधिकारी श्रीमती अवस्थी अपनी कार्य के प्रति सजग जब दिखी कि मीडिया से बात करते समय आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर ही रही थी कि संबंधित पटल सहायक ने एक आवारा गायों के संबध में एक लैटर लिख कर पैड में रख दिया मैडम ने जब साइन किया तो लैटरो को पढ़ पढ़ कर साइन कर ही रही थी की जब बीमार गाय कोगौ शाला में भेजने के संबंध में त्रुटि बस गलत हो गया तो मैडम ने तुरंत पकड़ लिया और संशोधन के लिए बाप किया इससे यह प्रतीत होता है कि सभी फाइलों को सावधानी पूर्वक पड़कर साइन करतीहै और अपने कार्य के प्रति सजग है और स्टाप को भी यही संदेश देने में संकोच नहीं करती। जब एक व्यक्ति द्वारा पंचायत में तैनात सहायक केसमबंध में शिकायत की तो पंचायत सहायक के संबंध में बताया की ग्राम प्रधान va पंचायत को हटाने काआधिकार है पहले चेतवनी दी जाय कमसे दो बार इसके बाद सुधार भी नहीं होता है तो पंचायत कीबैथक कर हटाने का प्रस्ताव पास कर ब्लाक भेजेंगे हम उसे जिले को भेज देगे और जिलासे शासन को भेज दियाजाएगा फिर शासन से पुनः नियुक्ति की तिथि निर्धारित होगी आवेदन मांगे जाएंगे तब निर्धारित प्रकिया की अ नुरूप नियुक्त होगे पंचायत सहायक हां सहायक के लिए सुबह 10बजे से 40बजे तक सचिवालय में बैठकर समस्या सुनकर समाधान करना है अलग से कोई अवकाश नही है शासकीय अवकाश ही मान्य है सचिवालय पर प्रति दिन उपस्थित दर्ज करना अनिवार्य है सचिव को चाहिए की एक पंजिका मेंटेन की जिसमे पंचायत शायक सार्वजनिक शौचालय पर तैनात कर्मी की उपाथित दर्ज कराए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *