अलीगढ़/छर्रा : बिजौली ब्लाक में खंड विकास अधिकारी राहुल वर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्र में संचारी रोगों की रोकथाम व बचाव हेतु आवश्यक बैठक काआयोजन सभागार में आज 28/9/2022को प्रातः 11बजे किया गया जिसमे क्षेत्र के सम्मान व्यक्तियों प्रधानों के साथ जिला के अधिकारी व सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला परियोजना अधिकारी अधीक्षक सामुदायक केंद्र बिजौली बाल विकास परियोजना अधिकारी सहायक विकास अधिकारी समस्त ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में मौसमी रोग के साथ संचारी रोग को दृष्टिगत रखते हुए रोगों के निदान व बचाव हेतु जानकारियां दी गई

पशुओं में इस समय गायों में लम्पी रोग अधिक मात्रा मैं फेल रहा है उससे कैसे निजात पानी है यह सब बताया गया एडियो पंचायत,चौधरी सोनवीर सिंह, सहा बेसिक शिक्षा अधिकारीअरुण कुमार सिंह रामबती परियोजना अशोक कुमार सी इस सी बिजली ए पी ओ ए जी शिवकुमार जेई आर ई एस प्रवीण कुमारदेवेंद्र पाल सिंह आदि सभा मैं उपस्थित रहे
