*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*
*बदायूँ/यूपी-* बदायूँ के दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया ने तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दातागंज विधानसभा 117 क्षेत्र के लगभग 250 गरीबों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि सर्दी से बचाव के लिए व्यवस्था करना हम सभी का नैतिक दायित्व है।
तहसील दातागंज के सभागार में कर्त्तव्यनिष्ठ उपजिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 250 गरीबों को सर्दी से बचाव के लिए विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया द्वारा कंबल वितरण किए गए ।उपजिलाधिकारी दातागंज ने कहा कि दूरदराज के गांव से आयी महिलाओं एवं पुरुषों को प्रशासन द्वारा बनाई गई, सूची के आधार पर कम्बल का वितरण कार्यक्रम माननीय विधायक जी द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि वंचित लोगों को अति शीघ्र सूचना देकर कंबल प्रदान किए जाएंगे, इस मौके पर दातागंज तहसीलदार, नायव तहसीलदार सहित सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।