संवाद सूत्र, मिरहची: थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अचलपुर में गाटा संख्या 666 पर बने तालाब की जमीन पर दबंगई के चलते अवैध किये कब्जे को जिला प्रशासन ने रविवार की सुबह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर जेसीबी बुलडोजर के सहयोग से ढहा दिया गया।

ग्राम पंचायत अचलपुर में गाटा संख्या 666 पर बने तालाब की जमीन पर प्रधान पति राकेश यादव उर्फ पप्पू ने लगभग दो दर्जन दुकानें बना लीं थीं। गांव के ही भाजपा नेता श्यामसुंदर मिश्रा ने अवैध कब्जा कर दुकान बना लेने की शिकायत करने पर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल द्वारा सुनवाई की। सुनवाई के दौरान डीएम ने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67(1) के तहत तहसीलदार सदर के न्यायालय द्वारा दिनांक 15 जून 22 को बेदखल कर ग्राम प्रधान पति राकेश कुमार यादव उर्फ पप्पू एवं उनके भाई अमित कुमार को अर्थदंड से दंडित किया गया था। इसके पश्चात 26 जून रविवार को जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर एसडीएम सदर शिवकुमार, सीओ सिटी /एएसपी कालू सिंह, तहसीलदार सदर चंद्रप्रकाश सिंह, नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल, सीओ सदर राघवेंद्र सिंह राठौर, प्रभारी निरीक्षक मिरहची छत्तरपाल सिंह, थाना कोतवाली नगर, देहात, थाना बागवाला, महिला थाना, मारहरा, पिलुआ, सकीट, मलावन, रिजोर, अवागढ़, निधौलीकलां, सकरौली, अलीगंज, जैथरा, क्राइमब्रांच, अभियोजन कार्यालय, न्यायालय सुरक्षा, पुलिस लाइन, फायर सर्विस के अलावा जिले के अन्य थानों का पुलिसबल मौके पर मौजूद रहा।

———-

25 में से 8 दुकानें की गईं ध्वस्त

———–

मौके पर मौजूद शिकायत कर्ता श्यामसुंदर मिश्रा ने बताया कि प्रधानपति राकेश यादव उर्फ पप्पू ने वर्ष 2003 में अपनी मां ग्राम प्रधान नन्ही देवी के कार्यकाल में यादगारपुर निवासी अनारसिंह यादव से गाटा संख्या 665 में लगभग दो बीघा जमीन का बैनामा कराया था। वर्ष 2021 के माह अप्रैल में राकेश यादव उर्फ पप्पू ने उपरोक्त जमीन पर दुकानों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया। निर्माण कार्य के दौरान राकेश यादव उर्फ पप्पू एवं अमित कुमार यादव ने ग्राम पंचायत के बने तालाब की गाटा संख्या 666 की जमीन पर भी अवैध कब्जा करते हुये आठ दुकानों को अवैध निर्माण कर बना लिया था।

———

शिकायतकर्ता की शिकायत पर हुई कार्रवाई

———-

शिकायत कर्ता श्यामसुंदर मिश्रा की शिकायत पर तालाब के गाटा संख्या 666 पर अवैध कब्जा कर बनाईं गई दुकानों को रविवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में ध्वस्त कर दिया गया।

———–

आज जा रही थी अमित की बारात

———

ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने जानकारी दी कि दुकान स्वामी राकेश कुमार यादव उर्फ पप्पू के छोटे भाई अमित कुमार यादव की बारात रविवार की शाम आज अचलपुर से मैनपुरी जिले के द्वारिकापुरी जा रही थी। वहां गेस्टहाऊस खाली न मिलने के कारण उपरोक्त बारात अब भोगांव जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *