राष्ट्रीय एकता दिवस व अमृत महोत्सव विषय पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, झांसी द्वारा कोंच में जारी तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी व जागरूकता कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ। तीनों दिन बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता के अलावा अशोक शुक्ला बालिका महाविद्यालय, एबेनेजर पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, एस आर पी इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने प्रदर्शनी को देखा तथा कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विवेकानंद ने बताया कि कोंच में आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विषय आधारित प्रदर्शनी, समारोह, एकता दौड़, रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, राष्ट्रभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी क्रम में कोंच क्षेत्र में चार दिवसों तक चेतना रथ, बैनर, पैंफलेट, स्टिकर, पोस्टर, मौखिक आग्रह इत्यादि साधनों से जागरूकता का कार्य किया गया। उन्होंने क्षेत्र की जनता को कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करने के लिए धन्यवाद करते हुए हर्ष व्यक्त किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष रूप से विधायक मूलचंद्र निरंजन, उपजिलाधिकारी के के सिंह, तहसीलदार आलोक कटियार, वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद कुमार शुक्ला एवं नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा अग्रवाल, नगर कार्यवाह आरएसएस पवन झा तथा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अवधेश पटेल का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम दिन वक्ताओं प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज शिवकरन सिंह, प्रधानाचार्य एस आर पी इंटर कालेज एस पी सिंह, प्रवक्ता प्रवीण द्विवेदी, प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान विनोद चंदसौलिया, नरेश कुमार, विजय कुमार शुक्ला, राजेंद्र कुमार द्विवेदी, महेंद्र निरंजन, अवध नरेश गोस्वामी तथा विनय कुमार शुक्ला उपस्थित रहे। तीसरे दिवस भी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्यूरो के वी डी शर्मा ने किया।