फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में लगाई गई तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
उक्त तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी के माध्यम से जनपद में प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं यथा मुफ्त वैक्सिन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, साढे चार लाख युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस—वे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, मिशन किसान, मिशन शक्ति, ओडीओपी सहित ”सबका साथ—सबका विकास—सबका विश्वास, इरादे नेक—काम अनेक” एवं सोच ईमानदार—काम दमदार” आदि योजनाओं का बेहतर प्रचार—प्रसार किया जाएगा।
शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर ​उप जिलाधिकारी,सदर,परियोजना निदेशक, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *