संजय शर्मा
बदायूं । नगर पालिका प्रशासन बन गया है नरक पालिका प्रशासन जहां से ही शहरवासियों को मुसीबतें देने का काम कर रही है।
बताते चलें कि लगभग आधे शहर को जोड़ने वाली पनवड़िया स्थित एक पुलिया का निर्माण कार्य तीन सालों से चल रहा है, और मजेदार बात यह है कि इस पुलिया का निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार को पालिका प्रशासन ने भुगतान कर भी दिया गया होगा।
लेकिन पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते पुलिया का संपर्क मार्ग आज तक नहीं हो पाया है, क्योंकि सूत्र बताते हैं कि ठेकेदार भी भाजपा कार्यकर्ता हैं, जबकि इस मार्ग से होकर ही रोडवेज, जिला महिला चिकित्सालय व पुरुष चिकित्सालय है
कोर्ट कचहरी के अलावा तमाम सरकारी कार्यालयों तक कर्मचारियों से लेकर शहरवासियों को इस नासूर बन चुकी पुलिया से ही होकर गुजरने को मजबूर कर दिया भ्रष्ट पालिका प्रशासन ने जबकि शासन द्वारा इस भ्रष्ट नगरपालिका परिषद में एक जूनियर इंजीनियर को भी तैनात किया गया है लेकिन वह तो कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है, या यह कहें कि वह सत्ता पक्ष के दबाव में आकर सो गया है।
जबकि इस मार्ग पर आए दिन दो पहिया वाहन व चार वाहनों को हजारों रुपया का नुक़सान उठाना पड़ा है क्योंकि इस पुलिया के दोनों ओर ठेकेदार के द्वारा केवल मिट्टी डालकर ही आवागमन शुरू कर दिया गया था, बरसात में मिट्टी बह जाने के कारण दोनों ओर संपर्क मार्ग में गड्ढे हो गए हैं।
शायद यही है सबका साथ सब साथ अपना विकास जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री को लोग बार बताते हैं कि ईमानदार है लेकिन खुद उनकी ही पार्टी के लोग उनकी छवि को जनता की निगाहों में खराब करने में लगे हुए हैं।