लखनऊ, एजेंसी कोविड की तीसरी लहर के लिए गठित तकनीकी समिति ने कोरोना मरीजों के इलाज की दवाएं तय की दी हैं। समिति की सिफारिश पर तय दवाओं की एक करोड़ किट घर-घर मुफ्त में भेजी जाएंगी। हल्के व बिना लक्षण वाले होम आइसोलेशन यानि घर पर अपना इलाज करा रहे मरीजों को ही उम्र के अनुसार मेडिसिन किट दी जाएगी। गंभीर रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. वेदब्रत सि‍ंह ने बताया कि नई गाइड लाइन के अनुसार मेडिकल किट बांटने के निर्देश दिए गए हैं। तीसरी लहर के लिए तय की गईं दवाएं ही दूसरी लहर में भी दी गईं थी। अब वयस्कों के साथ-साथ तीसरी लहर में बच्‍चों व किशोरों के भी बड़ी संख्या में संक्रमित होने के कारण उनके लिए भी दवाओं की डोज तय कर मेडिकल किट दी गई है। दवा के साथ-साथ दिन में तीन से चार बार पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन सैचुरेशन लेवल जरूर जांचें। यह 94 प्रतिशत या उससे अधिक होना चाहिए।

12 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दी जाने वाली दवा (पांच दिन) : पैरासिटामोल 650 या 500 मिलीग्राम दिन में तीन बार, आइवरमेक्टिन 12 मिलीग्राम एक गोली रात में (गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को छोड़कर), एजि‍थ्रोमायसिन 500 मिलीग्राम दिन में एक बार और सात दिनों तक दिन में एक बार भोजन के उपरांत विटामिन सी की एक गोली, विटामिन डी3 60 हजार यूनिट सप्ताह में एक बार दूध या पानी के साथ तीन सप्ताह तक दी जानी है। इसके अलावा योग, गुनगुना पानी लेने की सलाह दी गई है।

छह वर्ष से 12 वर्ष की उम्र के बच्‍चों के लिए दवा : छह वर्ष से 12 वर्ष की उम्र के बच्‍चों को जो दवाएं दी जाएंगी उनमें पैरासिटामोल 500 मिलीग्राम आधी गोली दिन में तीन बार बुखार आने पर, मल्टी विटामिन एक गोली दिन में एक बार रात को सोने से पहले, आइवरमेक्टिन छह मिलीग्राम एक गोली रात को खाना खाने के एक घंटा पहले, ओआरएस पैकेट दस्त होने पर एक लीटर पानी में देना है।

एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्‍चों के लिए दवा : एक से दो वर्ष के बच्‍चों के लिए पैरासिटामोल सीरप पांच मिलीग्राम, दो से तीन वर्ष के लिए 10 मिलीग्राम और तीन से पांच वर्ष के लिए 10 मिलीग्राम छह घंटे के अंतराल पर देना है। इसी तरह मल्टी विटामिन सीरप एक से दो वर्ष के बच्‍चों के 2.5 मिली एक बार, दो से तीन वर्ष के लिए 2.5 मिली दो बार, तीन से पांच साल को 2.5 मिली दो बार देना है। दस्त होने पर ओआरएस घोल देना है।

नवजात शिशु से लेकर 12 माह तक के बच्‍चों के लिए दवा : नवजात शिशु से 12 माह के शिशुओं को पैरासिटामोल 0.5 मिली एक दिन में तीन बार, तीन से छह माह के शिशु को एक मिली दिन में तीन बार, सात से 12 माह के शिशु को एक मिली दिन में चार बार देना है। इसी तरह शून्य से छह माह तक के शिशु को मल्टी विटामिन ड्राप नहीं देनी है, जबकि सात से 12 माह के शिशु को 0.5 मिली एक बार दी जा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *