बाराबंकी- तेजतर्रार पुलिस अधिकारी सी०ओ० सिटी बाराबंकी सीमा यादव ने लोगों से अपील के साथ साथ संदेश देते हुए कहा कि बक़रीद पर्व एवं कांवड़ यात्रा के लेकर किसी भी तरह की समस्या हो तो पुलिस को सूचित करें , साथ ही मैं सभी लोगों से धर्मगुरुओं से अपील करती हूं कि आने वाले पर्व को भाईचारे एवं शांतिपूर्वक तरीके से मनाए , साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें , बक़रीद पर्व शांति पूर्वक ढंग से घरों पर मनाये, अराजकता किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जाएगी , असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी , कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरे तरीके से सतर्क है। इसको सकुशल सम्पन्न कराया जाएगा। अगर किसी भी तरह कि कोई भी समस्या हो तो संधित थाने में पहुँच कर अपनी समस्या को बताए, प्रशासन पूरे तरीके के आपके साथ है।