उझानी : कछला रोड पर स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास ग्राम रफियाबाद से कावड़ ले कर जल लेने कछला जारहे ट्रेक्टर में पीछे से दूसरे कड़वा लेने जा रहे ट्रेक्टर ने जोर दार टक्कर मारी जिससे रफियाबाद वाले ट्रेक्टर चालक ने ट्रेक्टर को संभालते हुए रोड पर बने दिबाईडर पर चढ़ा दिया
उसके बाद भी तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिससे कावड़ लेने जा रहे गुड्डू s/o कोमिल(27)वर्ष के ट्रेक्टर में बंधे लोहे के गर्दर की जिरदार टक्कर लगी और बह नीचे रोड पर गिर गया तथा उसके ऊपर से ट्रेक्टर का पहिया गुजरने से मौके पर ही गुड्डू पुत्र कोमिल की मौके पर ही मृत्यु हो गई. तथा घायल प्रिंस (16) s/o शिलेंद्र सिंह तथा सूरज (24) जिसके बाद कड़वा (रफियाबाद) वालो में भगदड़ मच गई। कई लोगो ने भाग कर दूसरे ट्रेक्टर वाले को भाग कर पकड़ा तो बह ट्रेक्टर सिंगरोरा थाना बिनावर के कड़वा यात्रियों का निकला तथा सिंगरोरा वाले ट्रेक्टर छोड़ कर मौके से भाग निकले उझानी पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रेक्टर जब्त कर लिया।