गांवों में जगह जगह लगे गंदगी के ढेर मुंह पर हाथ रखकर निकल रहे ग्रामीण

संवाद सूत्र, मिरहची: प्रदेश की नवगठित सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया था कि सभी कर्मचारी अथवा अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे, लेकिन अधिकारी व कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर रहने को तैयार नहीं हैं। उसमें भी सफाई कर्मचारियों का यह हाल है कि तैनाती स्थल पर तो रह ही नहीं रहे बल्कि अधिकारियों से मिलीभगत के चलते ठेके पर कर्मचारी रखकर गुलछर्रे उड़ा रहे हैं।

सफाई कर्मचारियों का आलम यह है कि वह अपनी छवि के चलते सफाई कार्य करने को तैयार नहीं हैं। ब्लाक क्षेत्र मारहरा की लगभग पांच दर्जन ग्राम पंचायतों पर दो सौ सफाई कर्मचारियों की तैनाती है। वर्तमान में अधिकांश सफाई कर्मचारियों ने तीध हजार से चार हजार तक के कर्मचारी ठेके पर रख लिये हैं जिनसे वह सफाई कार्य को अंजाम दे रहे हैं। अधिकारियों की अनदेखी के चलते ग्रामीण अंचल की सफाई का आलम यह है कि गांवों में जगह जगह गंदगी के अंबार लगे हुये हैं। ग्रामीणों को मुंह बंद करके गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। गांवों में फैली गंदगी के कारण संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है। गत पिछले वर्ष फैले डेंगू और बुखार के चलते दर्जनों ग्रामीणों की मौत उपचार के दौरान हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *