बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओ.पी. सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को थाना उझानी पुलिस द्वारा मुकदमे में वांछित 02 अभियुक्तगण 1. खुशेन्द्र पुत्र गनवीर सिंह 2.मिथलेश पत्नी खुशेन्द्र नि0गण ग्रा0 जमरौली थाना उझानी, बदायूँ को मुखविर की सूचना पर सहसवान चौराहे के पास से गिरफ्तार कर किया गया जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

दिनाँक 13.06.2022 को प्रवल प्रताप सिंह पुत्र स्व. कल्लू सिंह नि. ग्राम शहवाजपुर थाना बिल्सी जनपद बदायूँ की बहन अतिरिक्त दहेज मांग व पैतृक जमीन नाम कराने को लेकर तरह – तरह से प्रतड़ित कर मारपीट करना व दहेज व जमीन के लालच मे वादी की वहिन रोशनी की हत्या कर दी थी । इस सम्बन्ध में मृतका के भाई प्रवल प्रताप सिंह द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर सोमवार को थाना स्थानीय पर मुकदमा बनाम 1.अंकित (पति) पुत्र खुशेन्द्र 2.खुशेन्द्र (ससुर) पुत्र गनवीर सिंह 3.मिथलेश (सास) पत्नी खुशेन्द्र 4.कु0दीप्ति(ननद) 5.कु0खुशबू (ननद) पुत्री खुशेन्द्र नि0गण ग्रा0 जमरौली थाना उझानी (बदायूँ) पंजीकृत किया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *