संभल/गुन्नौर: श्रीमान पुलिस अधीक्षक संभल श्री चक्रेश मिश्र के कुशल निर्देशन मैं जनपद संभल में आज कानून व्यवस्था अपराध एवं अपराधियों पर प्रभारी नियंत्रित चला गया अभियान में लुटे के मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं उप निरीक्षक श्री नरेंद्र कुमार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कुम्हारो वाली पुलिया के पास से मुकदमा संख्या 184 /2022
धारा 392 भादवि मे प्रकाश में आए वंचित अभियुक्त गण तस्लीम पुत्र मंजूर अली उस्मान पुत्र साबिर अली निवासी गण ग्राम फिरोजपुर थाना रजपुरा जनपद संभल दिनांक 02/06/2022 को जूलेपूरा के प्रशांत अग्रवाल से चुराए गए ओप्पो मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल यामा एफजेड एस मुकदमा संख्या 00 7898/2022 थाना लाजपत नगर दिल्ली से संबंधित के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण का एक साथी भागने में सफल रहा फरार चल रहा अभियुक्त गाना पिंटू पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम केवलपुर तिपेड, थाना रजपुरा जनपद संभल कब बताया जा रहा है बरामदगी में इनके पास से एक मोबाइल ओप्पो a33f और एक यामा एफजेड एस मोटरसाइकिल हुई है
गिरफ्तार करने वाली टीम श्री वीरेंद्र पाल सिंह पुनिया प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गुन्नौर जनपद संभल दो उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार उप निरीक्षक अमित कुमार कांस्टेबल 105 आशीष कुमार कांस्टेबल 735 सावन कुमार हैं