बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे NDPS अभियान के अन्तर्गत थाना दातागंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त अबरार उर्फ धनुआ उर्फ धन्नू पुत्र अब्दुल मजीद नि0 ग्राम अमरोली थाना दातागंज जनपद को 01 किलो 200 ग्राम डोडा चूर्ण के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियक्त से बरामदगी के आधार पर थाना दातागंज पर मु0अ0स0 593/22 धारा 8/15 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।