बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/क्रय-विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 12/13.02.2021 की रात्रि को *थाना वजीरगंज / संयुक्त आबकारी टीम* की कार्यवाही से मिली सफलता अवैध कच्ची शराब बनाते हुए 3 अभियुक्तगण 1. मुकेश पुत्र लल्लूराम पासी 2. इतवारी पुत्र अजूददी प्रसाद नि0गण ग्राम बनगवां थाना कुंवरगांव जिला बदायूं 3 रामपाल पुत्र राम प्रसाद जाटव निवासी ग्राम धर्मपुर थाना वजीरगंज जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण 3 प्लास्टिक की पिपिया जिनमें 20- 20 लीटर कच्ची शराब से भरी हुई एक 1.5 किलो मिलावट करने हेतु यूरिया आदि बरामद हुए जिस के संबंध में स्थानीय थाना वजीरगंज पर मु0अ0सं0- 38/2021धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. आबकारी निरीक्षक श्री रामजीत जैसवार मय आबकारी टीम
2-. उप निरीक्षक श्री राजेश कुमार थाना वज़ीरगंज पुलिस मय टीम
*थाना उझानी पुलिस* द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति पप्पन मो०हसीन पुत्र निसार निवासी होली चौक कबूलपुरा थाना कोतवाली जिला बदायूँ को बसोमा रोड भगवानदास पैलेस के पास किया गया । जिसके कब्जे से एक पन्नी में 220 ग्राम गांजा बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु0अ0सं0 55/2021 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
*थाना कोतवाली पुलिस* द्वारा एक नफर अभियुक्त शमीम पुत्र आबिद निवासी मौ0 जालन्धरी सराय थाना कोतवाली बदायूं को चौराहा जालन्धरी सराय से मय एक अदद तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा 12 बोर कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 62/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
(उपरोक्त अभियुक्त शमीम स्थानीय पर एच0एस0न0 88ए का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है ।)
*गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरणः-*
अभियुक्त शमीम पुत्र आबिद निवासी मौ0 जालन्धरी सराय थाना कोतवाली बदायूं
*बरामदगी का विवरण*
एक अदद तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
उ0नि0 श्री इतंजार हुसैन थाना कोतवाली पुलिस मय टीम।
