जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसपी सिटी द्वारा थाना समाधान दिवस के दौरान जनसमस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।
एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने थाना उझानी पर जनता से संवाद कर जनसमस्याएं सुनी। जिनमें से कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया तथा अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । भूमि विवाद से सम्बंधित मामलों के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु आदेश-निर्देश दिये गए ।