जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : जनपद बदायूँ के समस्त थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी दीपा रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.ओ पी सिंह ने थाना बिनावर एवं थाना कुंवरगांव पर जनता से संवाद कर जनसमस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।

इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना स्तर पर जनता से संवाद कर जन समस्याओं को सुना गया । जिनमें से कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया तथा अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । भूमि विवाद से सम्बंधित मामलों के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु आदेश-निर्देश दिये गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *