जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : जनपद के सभी थाना-कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम और एसएसपी ने थाना सिविल लाइन और थाना बिसौली मे पहुंचकर जनसमस्याए सुनते हुए अधीनस्थों को उनके तवरित निस्तारण के निर्देश दिए। शासन के निर्देशानुसार थाना स्तर पर फरियादियो की समस्याओं का निस्तारण करने के उद्देश्य से शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ।
डीएम मनोज कुमार एवं एसएसपी डाॅ. ओ पी सिंह ने थाना सिविल लाइन और थाना बिसौली में आयोजित समाधान दिवस में प्रतिभाग किया। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुना जिनमें से कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया तथा अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस एवं थाना के भूमि विवाद संबंधी अन्य अभिलेखों का अवलोकन करते हुए निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। डीएम ने समाधान दिवस में उपस्थित लेखपालों से उनके आवंटित गांवों में ग्राम सभा की भूमि पर किसी भी प्रकार से अवैध कब्जा होने के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए निर्देशित किया।