संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
मिरहची, एटा: विद्या भारती के तत्वावधान में बृज प्रदेश स्तरीय कुश्ती दंगल पार्वती विद्या मंदिर हल्द्वानी नैनीताल में आयोजित हुआ। कुश्ती दंगल में कस्बा के दक्ष शर्मा ने 110 किलो भार क्षमता कुश्ती दंगल में जीत दर्ज कर गोल्ड़ मैड़ल जीतकर कॉलेज, कस्बा और परिवार का नाम रोशन किया है।
विद्या भारती के तत्वावधान में हल्द्वानी में आयोजित कुश्ती दंगल में पूरे प्रदेश के छात्रों ने प्रतिभाग किया। 110 किलोग्राम भार के पहलवानों की कुश्ती में दांव पेच आजमाते हुये कस्बा निवासी व्यापारी बीरेंद्र शर्मा के होनहार पुत्र कक्षा 11 के छात्र दक्ष शर्मा ने कुश्ती जीतकर श्री सूरज प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर कासगंज का नाम रोशन किया। दक्ष शर्मा की जीत पर कॉलेज के प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार सिंह, हरस्वरूप, विपिन सोलंकी, जयप्रकाश वर्मा के अलावा कस्बा के बीरेंद्र दीक्षित, अनिल गुप्ता, अरविंद महाजन, डा. गोपीचंद्र गुप्ता, जवा र लाल वर्मा, भूपेंद्र माहेश्वरी आदि गणमान्य नागरिकों ने दक्ष के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
फोटो कैप्सन–110 किलोग्राम भार की कुश्ती में जीते गोल्ड मैडल के साथ दक्ष शर्मा।