उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दबंग अवैध कब्जा धारियों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन कुछ दबंग अपनी दबंगई के बल पर अवैध कब्जा करने से नहीं आ रहे बाज।
संभल/चंदौसी : कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला सैमर टोला निबासी राजाराम पुत्र सुम्मेरी ने अपनी अपनी संपत्ति लगभग 346.गज जिसमें दो मकान बने ब दो खाली प्लॉट की रजिस्टर्ड वसीयत दिनांक 4.9.1995 को अपनी पुत्रीया सुनीता. मीना. सीमा गुंन्जन.के नाम रजिस्टर वसीयत कर दी थी आपको बता दें कि राजाराम का एक पुत्र स्वर्गीय जगदीश भी था वसीयत मैं राजा राजाराम के द्वारा बताया गया था कि उनका बेटा गलत संगत मैं पड़ गया है और आए दिन परेशान करता है जिस की गलत नीतियों होने के कारण उसको चल अचल संपत्ति से बेदखल किया गया है।
संपत्ति से बेदखल हो जाने के कारण जगदीश के पुत्र रवि एवं विक्की ब जगदीश की पत्नी विमला द्वारा चारों लड़कियों की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है ।जिसको रुकवाने के लिए चंदौसी कोतवाली में लिखित तहरीर देकर अवैध निर्माण कार्य रुकवा जाने एवं जबरन निर्माण करने के संबंध में पीडित बहनो द्वारा बताया गया है कि अवैध निर्माण की सूचना हमें फोन के द्वारा
जैसे ही मिली तभी हम चंदौसी पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवाने के लिए जब कहा तो गंदी गंदी गालियां देकर मारपीट पर उतारू हो गए पीड़ितों द्वारा बताया गया है कि प्लाट एवं मकान के रजिस्टर्ड वसीयत हमारे पास है जिसमें इनका कोई अधिकार नहीं है ।पीडितो ने कार्यवाही की मांग की है।
अब देखना है कि अवैध कब्जा धारी जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है इनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण कार्य पर योगी जी का बुलडोजर कब चलेगा कया इन पीडितो न्याय मिलेगा।