संजय शर्मा
बदायूं ।भारतीय किसान यूनियन टिकैत नगर उपाध्यक्ष ने छोटी जियारत दरगाह के मेन रोड पर का जलभराव को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को आंदोलन करने की चेतावनी दी भारतीय किसान यूनियन के नगर उपाध्यक्ष सतीश चंद्र साहू ने कहा छोटी जारत के मेन मार्ग से सैकड़ों गांव के लोग निकलते हैं परंतु इस समय एक वर्ष से जल भराव सड़क पर आने से उस में घुसकर गुजरना पड़ रहा है

पानी में जारत करने वाले लोग भी इस गंदे पानी में घुसकर ही जारत जाते हैं जो नापाक भी हो जाते हैं पानी में सडक पर तालाब का रूप ले लिया है इस तरह जनहित में इस पानी की निकासी व्यवस्था हेतु छोटी जारत और मदरसे में नाली बनवा कर पानी को समुचित व्यवस्था करने के लिए नाला निकालकर व्यवस्था कराएं अन्यथा भारतीय किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी इस अवसर पर जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुमार सक्सेना , शहर अध्यक्ष हारून बॉस बा नूरुद्दीन ललन शाह कल्लन मियां पप्पू सैफी आरिफ गाजी मुनव्वर खान असलम मियां जब्बार अतीक अहमद साबिर हुसैन रईस अहमद दर्जनों लोग सम्मिलित रहे।
