जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : बरेली-आगरा हाइवे पर शहर की पुरानी चुंगी गोपाल टाकीज के पास मंगलवार दोपहर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। बेटा और बहू घायल हुए हैं। तीनों दवा लेने शहर आये थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ट्रक भी कब्जे में ले लिया गया है।

थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम रहमा निवासी सोनू (19) अपनी मां रेखा (40) व भाभी सुजाता के साथ बाइक से दवा लेने बदायूँ आ रहा था। तभी आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला रेखा की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर व क्लीनर मौके से भाग निकले। हादसे के बाद आसपास इलाके की लोग मौके पर आ पहुंचे। आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश की लेकिन तभी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और भीड़ को रोका। भीड़ से पुलिस की हल्की झड़प भी हुई। इसी बीच भारी मात्रा में पुलिस बल घटना स्थल पर जा पहुंचा। अधिकारियों ने किसी तरह भीड़ को समझाकर शव कब्जे में लिया और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। एसएचओ सिविल लाइंस राजेश कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम है। आवागमन सुचारू करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *