संजय शर्मा
बदायूं । शहर की नगरपालिका परिषद के लापरवाह अध्यक्षा ने महागौरी वह दशहरे के पर्व को भी भीषण गंदगी में मनाने को मजबूर कर दिया है, कहने को तो नगरपालिका अध्यक्ष, विधायक, यहां तक कि सांसद और तो और वार्ड सदस्यों तक पर सत्ता पक्ष ही काबिज है।
लेकिन पालिका अध्यक्ष कोसफाई व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है, जानकारी होने के बाबजूद कि दशहरा, महानौवी की छुट्टी पालिका के सफाई कर्मचारियों की कर दी है, जिसके कारण शहर के गली मौहल्लों से लेकर मुख्य मार्गों यहां तक कि गांधी ग्राउंड के आसपास का ही मौहल्ला पनवड़िया, मम्मन चौक, समेत पर कूड़े के अंबार लगे होने के बीच में शहर की जनता जनार्दन को दशहरा का पर्व हिन्दूओं की सरकार में भीषण गंदगी के बीच में मनाया गया।
शहर के वाशिंदों के लिए यह एक बहुत बड़ा सबक है
जो कि हिन्दू और मुसलमान की बात करते हैं, ऐसे नेता। सिर्फ और सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं, और जनता को सिर्फ और सिर्फ बरगलाने काम कर रहे हैं।