माधोगढ़ जालौन
शारदीय नवरात्र में देवी की उपासना और पूजा पाठ का विशेष महत्व है,ऐसी मान्यता है कि नवरात्र में देवी की उपासना और पूजा पाठ में लगे रहने वाले श्रद्धालुओं के हर मनोकामना मां पूर्ण करती है। आपको बता दें की तहसील माधोगढ़ के ग्राम अमखेड़ा में 9 दिन आदिशक्ति शक्ति जगत जननी जगदंबा की स्थापना कर विशेष पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने मां को प्रसन्न किया ,नौ दिन तक रात्रि में विशाल मां भगवती का जागरण का आयोजन भी किया गया तथा 9 दिन तक भक्तों ने देवी स्वरूपा का विधिवत पूजा पाठ कर भक्ति रस में डूब कर मां की उपासना की।
गांव में नवमी के दिन मूर्ति स्थापना के स्थान पर कन्याओं को विधि विधान पूर्वक पूजन के उपरांत देवी स्वरूप कन्याओं को भोजन कराया गया वहां मौजूद लोगों ने देवी स्वरूप कन्याओं का आशीर्वाद ग्रहण किया। कमेटी के सदस्यों ने पूरी तन्मयता पूर्वक मां की पूजा अर्चना की।वहीं गांव के पुरोहित द्वारा विशेष हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस दौरान नवरात्रि में चले पूजा पाठ करके माता से विनती की हे मां गांव से दुख दरिद्र क्लेश, बीमारी दूर रहे अमन चैन खुशहाली गांव में बनी रहे जिसको लेकर ग्रामीणों ने विधि विधान पूर्वक पूजन किया। और मां की आरती कर बाहन से डी जे के साथ नाचते गाते माता रानी निर्धारित जगह पर पूजन अर्चन कर भक्तों के द्वारा नम आँखों से विदा किया गयानवरात्रि के दशहरा पर तालाब में मूर्ति विसर्जन माधवगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम हैदलपुरा के तालाब में मूर्ति विसर्जन किया गया पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के दिशा निर्देशन अनुसार थाना कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार मूर्ति विसर्जन को लेकर तालाबों पर पुलिस के जवान तैनात किए शांति से सद्भावना ऊंची मूर्ति को विसर्जन किया गया इसी मौके पर कपिल सोनी, अवनीन्द्र गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, बैभव गुप्ता, सनी द्विवेदी, शालू द्विवेदी, मदन उदैनिया,शिवम बाथम, पवन बाथम, अमन बाथम, विपिन चतुर्वेदी,अंकित चतुर्वेदी, केतन पांडेय, गोलू प्रजापति, रामकेश विश्वकर्मा,दाऊ राठौर वंश गुप्ता,लोकेन्द्र दौहलिया, किशन तिवारी, बजरंगी द्विवेदी सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहें