जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : सदर कोतवाली पुलिस टीम ने छापेमारी कर अपमिश्रित देशी शराब के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से कई सामान भी बरामद हुआ है।

कोतवाल राजकुमार तिवारी को नगर में शराब बनाए जाने की सूचना मुखबिर के द्वारा मिली। जिसके बाद मंगलवार रात्रि वह अपनी टीम के साथ नगर के मोहल्ला सम्राट अशोक नगर निवासी आरोपी पूरन के घर पर छापेमारी कर दस लीटर अपमिश्रित देशी शराब, दस पव्वे भरे अपमिश्रित शराब, एक बण्डल क्यूआर कोड लगभग 3000, 486 ढक्कन, 131 खाली पव्वे, 45 पव्वा देशी शराब, एक किलो यूरिया, व तीन मोबाइल, एक तमंचा देशी, एक जिन्दा कारतूस के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपितों की पहचान निवासी मौहल्ला सम्राट अशोक नगर पूरन पुत्र मिश्रीलाल, निवासी रफीनगर थाना मुजरिया रामबाबू पुत्र दरियाव, नि0 निजामपुर थाना कादरचौक योगेन्द्र पुत्र बीरबल के रूप में हुई है।

आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग देशी शराब के पव्वे मे अपमिश्रित शराब मिलाकर 100 पव्वे के 200 पव्वे तैयार कर उसमे नकली क्यूआर कोड लगाकर तथा यूरिया मिलाकर उसकी तीव्रता बढा देते है तथा जनता मे बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते है ।

कोतवाल राजकुमार तिवारी ने बताया आरोपितों के विरुद्ध

आबकारी अधिनियम व आर्म्स एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। दो आरोपी फरार है जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

पुलिस टीम मे कोतवाल राजकुमार तिवारी , उ0नि0 अमरपाल सिंह , उ0नि0 राजेश कुमार , उ0नि0 अनिल कुमार , का॰ शाहिद , का0 सुशील कुमार , का0 रोहित भडाना, का0 जीत सिह , का0 विक्रान्त कुमार थाना कोतवाली बदायूँ शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *