*दातागंज में अग्निशमन केंद्र का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल किया लोकार्पण*

*अग्निशमन केंद्र का सीएम के उद्घाटन करते ही दातागंज कार्यक्रम में गूंजी तालियां*

*संवाददाता-अभिषेक वर्मा*

*बदायूँ/यूपी-* दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के अथक प्रयास से दातागंज में बने अग्निशमन केंद्र का दिन शुक्रवार को लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में आवंला लोकसभा सांसद धर्मेंद्र कश्यप,जिलाधिकारी बदायूँ श्रीमती दीपा रंजन,एसएसपी बदायूँ डॉo ओ.पी सिंह,एस.पी सिटी प्रवीन चौहान,एसडीएम दातागंज रामशिरोमणि, चारों ब्लॉकों के ब्लॉक प्रमुख दातागंज अतेंद्र विक्रम सिंह, म्याऊँ केसी शाक्य, उसावां दिनेश कुमार सिंह,समरेर धीरज सक्सेना रहे वही नगर पालिका परिषद दातागंज दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा भी मौजूद रहे ,जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की सबसे ज्यादा मांग अपने क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र की स्थापना की होती है , इसलिए 97 केंद्रों को स्वीकृति दी गई थी,उसी क्रम में दिन शुक्रवार को आज 25 फायर स्टेशन का लोकार्पण हो रहा है।1940 में जब ये सेवा शुरू हुई तब केवल 5 फायर स्टेशन थे, तब से जनपद,थानों, की संख्या बढ़ती गई,ये क्षेत्र उपेक्षित रहा

। मुख्य अग्निशमन अधिकारी, फायरमैन, आदि पदों के करीब 3 हजार नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, इसबीच 838 पदोन्नति भी की गई। वर्षों की रुकी पदोन्नति को हमने बढ़ाया है,प्रदेश में पुलिस बल की व्यवस्था में सुधार करने की प्रक्रिया आगे बढ़ी है।पुलिसिंग व्यवस्था बदली है,इसी कारण निवेश आ रहे हैं, उत्तरप्रदेश देश दुनिया के लिए एक नजीर बना है। हम तकनीकी का बेहतर उपयोग कर रहे हैं,थानों को बेहतर बनाया जा रहा है। 5 वर्ष में हमने 241 अग्निशमन वाहन भी क्रय किये हैं, अन्य सुविधाएं बढाई गई। आने वाले समय मे हाई राइज़ बिल्डिंगों के लिए ड्रोन की व्यवस्था भी करनी होगी।आपदा में जनहानि के न्यूनतम स्तर तक ले जाना ही प्राथमिकता होनी चाहिए। उत्तरप्रदेश फायर सर्विस को एसडीआरएफ के साथ समन्वय बनाकर मिलेकर कार्य करना चाहिए।उन्होंने कहा कि हर तहसील स्तर पर अग्निशमन केंद्र होगा।तथा यह सेवा ब्लॉक स्तर पर भी होनी चाहिए।वहीं उन्होंने कहा कि घरेलू गैस कनेक्शन भी बढ़ गए हैं जागरूकता न होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिनको जागरूक कर कम किया जा सकता है यह व्यवस्था होनी चाहिए कि सभी उपभोक्ताओं को ट्रेनिंग के माध्यम से जागरूक करें।वहीं आवंला लोकसभा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि विधायक जी बब्बू भैया से बात हुई तो पता चला कि क्षेत्र में अब कोई पुल नहीं बचा है मझरों में भी आवश्यकता अनुसार पुल व पुलिया निर्माण कराए गए। वहीं जिला अधिकारी ने कहा कि अग्नि आपदा से बचने के लिए जागरूकता आवश्यक है जिसे हर हाल में लागू किया जाएगा। घरों में गैस कनेक्शन वाली महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी कि आपदा को कैसे रोका जाए। वही दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल जी की सोच पर चलकर समाज के अन्तिम व्यक्ति के बारे में चिंता करने वाली पार्टी है। हम सम्मान देंगे और पहचान और स्थान भी देंगे । जनता ने हमें सेवा करने का अवसर दिया है अब लोगों की समस्याओं का निस्तारण हमें करना है। यदि कहीं आग लगती है तो फोन करने इस अग्निशमन कार्यालय से थोड़ी ही देर में फायर विग्रेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचने का कार्य करेगी और नुकसान होने से बचाया जा सकेगा। साथ ही कहा कि सन् 1952 में देश की पहली विधानसभा का चुनाव होने के बाद भी तहसील बनने के उपरान्त आज तक दातागंज में फायर स्टेशन की स्थापना नहीं हुई थी। जब गर्मियों में किसानों के खेतो में कभी-कभी दुर्घटनाएं हो जाती थीं, तो बदायूँ से फायर स्टेशन की गाड़ियां बुलवानी पड़ती थीं। इसके अलावा भी कभी-कभी आकस्मिक दुर्घटनाएं हो जाने पर हम लोग बदायूँ की तरफ ही मुंह तांकते थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कृपा और स्नेह से दातागंज को फायर स्टेशन मिला है। मैं जनता की ओर से भी उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। यह कार्य आखिरी नहीं है, अभी और भी नए कार्य के लिए स्वीकृत कराए गए हैं, जो क्षेत्र की जनता के विकास व समस्याओं का निदान करने में बहुत ही कारगर साबित होंगे। कर्मठ अधिकारी बदायूँ जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा कि अग्निशमन केंद्र बन जाने से जनता को आग से बचाव के रास्ते मिल गए हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि कहीं भी अगर आग लगे तो पहले खुद को सुरक्षित करें, उसके बाद अग्निशमन के नंबरों को सूचित करें। जिससे अग्निशमन के जवान मौके पर पहुंचकर आपको सुरक्षित कर सके और जन हानि को ही बचा सके।तो वहीं तेजतर्रार एसएसपी डॉo ओ.पी सिंह ने कहा की हम पुलिस सुरक्षा की गारंटी देंगे कि चाहे रात के 12 बजे महिला जाए या बच्चा उसकी सुरक्षा रहेगी। एसएसपी ने कहा कि इस बार डायल 112 के उत्कृष्ट कार्य मे जनपद बदायूँ का 5वां स्थान रहा है अगले दो महीनों में प्रथम स्थान पर लाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *