*बदायूँ/यूपी-* सावन महीने के सोमवार नागपंचमी के दिन जलाभिषेक से पहले शिवभक्तों ने रविवार सुबह गंगाघाट पर आस्था की डुबकी लगाई। कांवड़ पूजन के बाद शिवभक्तों ने यात्रा शुरू की। पुरोहितों ने मंत्रोच्चार किया।इसके बाद कलाकारों के साथ कांवड़िये झूमते नजर आए, जिसके बाद दातागंज नगर में कई स्थानों पर भंडारों का भी आयोजन किया गया।
दातागंज टीवीएस एजेंसी शकुंतलम ऑटो सेल्स पर व उसके सामने सावन महीने के सोमवार नागपंचमी के दिन कलाकारों के साथ झूमते आ जा रहे कांवड़िये के लिए भंडारा का आयोजन किया गया। महेश चंद्र गुप्ता के पुत्र नीरज गुप्ता,धीरज गुप्ता,पंकज गुप्ता ने अपने परिवारजनों के साथ विशाल भंडारा किया। भंडारे में पंकज गुप्ता की धर्मपत्नी विजय लक्ष्मी गुप्ता कांवड़िये के लिए पूड़ियों को बनाती नज़र आई, आयोजन में ज्योति गुप्ता, आरव गुप्ता, अदिति गुप्ता, निकुज गुप्ता भंडारे में प्रसाद वितरित करते दिखे।