*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*

*बदायूँ/यूपी-* जनपद की कोतवाली दातागंज परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। कान्हा की झांकियां सजाई गईं, इस बार भजन गाए गए, भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। भक्तों ने कोतवाली परिसर में बनें मंदिर पर पूजा-पाठ किया। त्योहार के समय अपनों से दूर दातागंज कोतवाली पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने कोतवाली प्रांगण की साफ-सफाई की। इसके बाद मंदिर में भजन कीर्तन कर कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन करते हुए त्योहार मनाया।

हर साल होने बाले आयोजन त्योहारों पर मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस कर्मियों के कंधे पर आ जाती है। त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी अपने घर नहीं जा पाते हैं। वे ड्यूटी पर तैनात होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। ऐसे में कोतवाली पर तैनात पुलिसकर्मी कोतवाली के ही मंदिर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाते दिखे।कार्यक्रम में काफी लोगों ने हिस्सा लिया।कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के पूरे उत्साह के साथ हाथी घोड़ा पालकी ,जय कन्हैया लाल की,के जोर शोर से जयकारे लगाए। भक्तों का उल्लास देखने लायक था, बीच-बीच में भजन कीर्तन इंस्पेक्टर सौरभ सिंह कर रहे थे जिसके चलते भक्तों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा था। इंस्पेक्टर दातागंज के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मी पूजा-पाठ और थाने परिसर में प्रसाद वितरण में लगे रहे। वहीं थाने परिसर की पूजा पाठ कार्यक्रम में क्षेत्र व नगर के संभ्रांत व्यक्ति , व्यापारीगण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी आदि लोग शामिल रहे जिनके द्वारा इंस्पेक्टर दातागंज की अच्छी पहल और कोतवाली में इस तरह का पहली बार भव्य आयोजन के कार्यक्रम को देखते हुए जवर्दस्त प्रसंशा की गई। वही मधुर गायक श्रीकृष्ण प्रेमी शिवम गुप्ता आर एस एस द्वारा भजन प्रस्तुत किये गए श्रीकृष्ण भजन सुनकर भक्तजन भक्ति रस में डूबकर ताली बजाते हुए नाचते झूमते भजन गाते दिखाई दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *