युवक नशे की हालत में बच्चे के साथ बगीचे में मिला,सी.ओ ने भेजी पुलिस*
*दातागंज कस्बे के मेन बदायूँ रोड स्थित बगीचे का मामला*
*बदायूँ/यूपी-* जनपद के पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज ने सराहनीय कार्य करते हुए युवक को बच्चे के साथ पहुंचाया घर बतादें की दातागंज नगर के बदायूँ रोड स्थित एक बगीचे में एक युवक एक वर्षीय बच्चें के साथ नशे की हालत में पड़ा था जहाँ बच्चा रो रहा था वही युवक काफ़ी नशा किये हुए था। जिसकी सूचना किसी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज प्रेम कुमार सिंह थापा को दी उन्होंने तत्काल दातागंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह को अगवत करवाते हुए पुलिस फोर्स मौके पर भेजने को निर्देशित किया। दातागंज इंस्पेक्टर सौरभ सिंह के निर्देश पर मौके पर पहुंची पुलिस के काफ़ी देर तक पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम राजवीर पुत्र पूरन निवासी ग्राम मर्रई थाना मूसाझाग बताया। पुलिस ने सराहनीय कार्य का परिचय देते हुए नशे में धुत युवक का नाम पता मोबाइल नंबर नोट करते हुए उसके परिवार से सम्पर्क कर युवक एवं बच्चे को एक टेंपो पर बैठाकर उसको घर पहुंचाने का कार्य किया। जिसके चलते दातागंज पुलिस के कार्य की बड़ी प्रशंसा हो रही है।