*बदायूँ/यूपी-* दिन शनिवार को बदायूँ रोड दातागंज पर शकुन्तलम ऑटो सेल्स टी.वी.एस एजेंसी के पास दातागंज के एच.पी पेट्रोल पंप पर विधिवत पूजनोत्सव के साथ सीएनजी यूनिट का शुभारंभ हुआ।
सीएनजी पेट्रोलपंप की शुरुआत होने से प्रदूषण में कमी आएगी,ग्राहकों को ज्यादा फायदा होगा साथ ही इससे डीजल पेट्रोल की महंगी कीमत से निजात मिलेगी। वाहनो को कम दाम में ज्यादा एवरेज मिलेगा इससे बचत होगी तो लोग खुशहाल होंगे।