सम्भल: उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टायलैस पर काम कर रही है लेकिन कुछ खनन माफिया अपनी दबंगई के चलते अवैध खनन की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि संभल जिला अधिकारी मनीष बंसल द्वारा खनन अधिकारी को निर्देशित किया गया है। कि जिले में अवैध खनन पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए और खनन माफिया के खिलाफ 24 घंटे के अंदर मुकदमा लिखा कर कानूनी कार्यवाही की जाए। लेकिन खनन माफियाओं के आगे जिलाधिकारी के आदेश भी छोटे पड़ गए हैं। आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला सम्भल थाना हयात नगर क्षेत्र के ग्राम आडौल मे देखने को मिला है। बिकास पुत्र तेजपाल सिह दिन के उजाले मे निडर होकर धरती का सीना चीर कर उपजाऊ मिट्टी को बंजर बना कर अबैध खनन कर रहा है। इस संबंध में जब खनन अधिकारी को फोन किया गया तो फोन रिसीव नहीं किया गया। सवाल ये उठता है यह खनन माफिया दिन के उजाले में निडर होकर धरती का सीना चीर कर अबैध खनन कर रहे है सबाल यह उठता है आखिर इनको किस का संरक्षण प्राप्त है।बीडीओ मे साफ देखा जा सकता है।अब पुलिस की लापरवाही कहा जाए या मिलीभगत अब देखना होगा कि इन अवैध खनन माफियाओं पर प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *