संजय शर्मा

बिसौली : मदन लाल इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा की ओर से तहसील स्तरीय दिव्यांग बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों में अद्भुत प्रतिभा होती है। उन्हें निखारने की जरूरत है ताकि वह समाज के मुख्यधारा से जुड़ कर सामान्य बच्चों की तरह खेलकूद में प्रतिभाग कर सकें। दिव्यांग बच्चों की प्राइमरी स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर कुर्सी दौड़, सुलेख, दृष्टि बाधित बच्चों के लिए छूकर पहचानने की प्रतियोगिता हुई।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रमोद, गोल्डी, आशनी, अंशिका, बॉबी, प्रमोद, शिवम ने प्रथम। सुमन, राजरानी, रोशनी, प्रमोद, टीटू, अंश, सुमित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आरोही, कुशल पाल, सोहनलाल, गोल्डी, हरगोपाल, अर्जुन, अजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी पुरस्कृत किया। समेकित शिक्षा के विशेष शिक्षक रजनीश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, सुनीता देवी, तेजप्रताप, मनीषा देवी, प्रदन्या मिश्रा, प्रतिभा उपाध्याय, परशुराम, तरुण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *