बदायूं : दीवाली के उपलक्ष्य में बदायूं क्लब सदस्यों द्वारा आज कृष्णापुरी स्थित बाल शिशु गृह में छोटे बच्चों के खेलने एवं उनके जरूरत की वस्तुएँ जैसे – पटाखे, फल, बिस्कुट, चाकलेट, आदि वितरित कर उत्साह के साथ नया त्यौहार मनाया। सदस्यों द्वारा बच्चों को सभी बस्तुएँ उपलब्ध कराई गई तथा आगे भी इसी तरह बच्चों को उनकी उपयोगी वस्तुएँ दी जाती रहेंगी।
बच्चों में बहुत खुशी और उत्साह देखने योग्य थी, सचिव डा अक्षत अशेष ने सभी बच्चों और शिशु गृह के पदाधिकारियों को बधाई दी, बच्चे भी तोतली आवाज में बोले हैप्पी दीवाली टू यू। इस अवसर पर जिला शिशु गृह के प्रबंधक अनूप सक्सेना, क्लब के सचिव डा अक्षत अशेष, विद्यार्थी कोचिंग के निदेशक अखिलेश सिंह, युवा व्यवसायी विरल रस्तोगी, वरिष्ठ सदस्य नरेश चंद्र शंखधार आदि सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सचिव डा अक्षत अशेष ने कहा कि जब सम्भव हो इन बच्चों के लिए सहयोग करना चाहिए। ये बच्चे आपके इंतजार में हैं इस उम्मीद के साथ कि आप नया साल, होली, दीवाली उनके साथ मनायें।