BUDAUN SHIKHAR
लखनऊ
रिपोर्ट-आर के आजाद
दो शातिर महिलाओं को विकास नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहने वाले तेज़तर्रार विकास नगर थाना प्रभारी धीरज कुमार शुक्ला को मिली बड़ी सफलता ।
राजधानी लखनऊ में आये दिन चोरियां कर घटना को अंजाम देने वाली 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर काफी समान पुलिस ने बरामद किया।
लखनऊ भर में दुकानों पे जाकर दुकानदार को चकमा देकर सामान चोरी करने में माहिर 2 महिलाओं को उ0नि0 कमलेश दोहरे ने हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर दोनों महिलाओं को जेल भेजा।