अलीगढ l पिसावा थाना क्षेत्र के गांव महगौरा निवासी एक मीडिया कर्मी की दुकानों में आग लगा कर सामान खाक करने के 10 दिन बाद असमाजिक तत्वों द्वारा पुनः 6 दुकानों में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ व मूवीआयल डाल कर आग लगाने का प्रयास का मामला सामने आया है।मामले में बरती गई पुलिस लापरवाही को लेकर ।मीडिया जगत से जुड़े लोगों के साथ ही विभिन्न समाजिक संगठनों में भारी रोष है।

महगोरा गांव निवासी श्याम सुंदर मीडिया कर्मी हैं।उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई विवाद य्या रंजिश नहीं है।उनकी गांव के मुख्य मार्ग पर 6 दुकानें बनी हुईं हैं।6 अक्टूबर की रात्रि को किसी असमाजिक तत्व ने उनकी एक दुकान के शटर के नीचे से ज्वलनशील पदार्थ में कपड़ा भिगोकर डाल दिया और आग लगा दी।जिससे दुकान में रखी कुर्सी, मेज,नगदी व करीब 30 हजार रुपये का समान जल कर खाक हो गया।साथ ही झीने का ताला तोड़ कर सोलर पैनल चोरी कर लिया गया। मामले की शिकायत थाना पिसावा पुलिस को दी गई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।आरोप है कि पुलिस द्वारा 10 दिन बाद भी कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं कि गयी।परिणाम स्वरूप 16 अक्टूबर की रात्रि को असमाजिक तत्वों ने पुनः मीडिया कर्मी की 6 दुकानों के शटरों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने की कोशिश की गयी।लेकिन लोगों के जगने की आहट होने पर इस बार आग नहीं लगा सके। मामले की जानकारी होने पर मीडिया कर्मी परिजनों सहित मौके पर पहुंचे l जहां से ज्वलनशील पदार्थ की उठ रही दुर्गंध के कारण पुलिस को सूचना दी गयी।एक ही स्थान पर पूर्व में हुई घटना के 10 दिन बीतने पर भी कार्रवाई न होने पर मीडिया कर्मियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने थाने पहुंच कर नाराजगी जाहिर की।वहीं मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष कमांडो ओपी सिंह,विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष परमेश्वर भारद्वाज,किसान एकता संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद श्योरान,धार्मिक सेवा संस्था के अध्यक्ष भूरा सिंह सोलंकी,किसान नेता रोबिन चौधरी,हिन्दू सेना के गौरक्षा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरवाचार्य,पत्रकार समाज कल्याण के जिलाध्यक्ष कैलाश गोयल आदि ने 7 दिन में दोषियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित मीडिया कर्मी के साथ भूख हड़ताल व धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।थाना प्रभारी नारायण दत्त तिवारी का कहना है की मामले में टीम गठित कर दी गई है।जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *