संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी,एटा
अंतिम मतदाता सूची का किया प्रदर्शन
मिरहची– पराग दुग्ध उत्पादक सहकारी
समिति गढ़ौली एटा की प्रबंध समिति सदस्य, सभापति, उपसभापति एवं अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के रिक्त पदों के निर्वाचन की प्रक्रिया को संपन्न कराया गया।
ब्लाक क्षेत्र मारहरा की ग्राम पंचायत रसूलपुर गढ़ौली में गुरूवार को निर्वाचन अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता ने पराग दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के चुनाव की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने की कार्रवाई को अंतिम रूप दिया। निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि रसूलपुर गढ़ौली गांव में पराग दुग्ध उत्पादक सहकारी प्रबंध समिति के सदस्यों, सभापति, उपसभापति एवं अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के चुनाव की प्रक्रिया संचालित हुई। इस दौरान धर्मेंद्र गुप्ता द्वारा दुग्ध उत्पादक प्रबंध समिति के सदस्यों के 33 मतदाताओं की सूची आपत्तियों के लिये सूची चस्पा की गई। शाम चार बजे तक मतदाता सदस्यों की सूची पर कोई भी आपत्ति न आने की दशा में निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता एवं समिति सचिव विष्णु कुमार ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन समिति केंद्र पर चस्पा किया।
————
आज होंगी नाम निर्देशन पत्र की बिक्री, 21 को होगा चुनाव
————
चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि सदस्यों व अध्यक्ष चुनाव के नाम निर्देशन पत्र समिति पर शुक्रवार शाम चार बजे तक खरीदे जा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि समिति सदस्यों व अध्यक्ष का मतदान आगामी 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा।
फोटो कैप्सन–दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पर समिति सदस्यों की मोजूदगी में अंतिम सूची चस्पा करते चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता।