संजय शर्मा
धर्म कभी भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता।
बदायूं । एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र ऋषि सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों का आगमन आज जनपद में हुआ।
जहां उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रचार मंत्री एवं जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों भक्त गणों द्वारा बाबा का जोरदार स्वागत किया गया। संविलियन विद्यालय आरिफपुर नवादा के छात्र छात्राओं द्वारा अतिथि सम्मान में स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। जिसको सत्पुरुष बाबा फुलसन्दे द्वारा द्वारा सराहा गया।
सत्पुरुष बाबा फुलसन्दे बाबा द्वारा छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं जीवन में सभी के साथ मधुर व्यवहार एवं बड़ों का सम्मान करने हेतु संकल्पित कराया।
तत्पश्चात बाबा की स्वागत यात्रा यहां के संविलियन विद्यालय आरिफपुर नवादा से प्रारंभ हुई जिसमें सैकड़ों चार पहिया वाहनो, मोटरसाइकिल आदि से धर्म प्रेमी दातागंज चुंगी से होते हुए जवाहर पुर, इंदिरा चौक, पुलिस लाइन संतोष सिंह तिराहा होते हुए आवास विकास पर संपन्न हुई। जहां बाबा के द्वारा प्रवचन दिए गए।
एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र ऋषि सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों ने प्रवचन करते हुए कहा कि परमेश्वर को याद करते रहने से किसी भी स्थिति का सामना आसानी से किया जा सकता है। तुम्हें “दुर्जन” यानी बुरे विचारों और आदतों वाले लोगों की संगति छोड़कर बुद्धिमान और सज्जन लोगों से मित्रता करनी चाहिए। बाबा ने कहा कि सज्जन लोगों की संगति में ही मनुष्य दिन रात धर्म और पुण्य के काम कर सकता है। देव गुरु बृहस्पति कहते हैं कि आज के समय में इस स्वार्थ भरे संसार में कोई किसी का सच्चा मित्र नहीं बन सकता। समय आने पर हर कोई साथ छोड़ देता है लेकिन धर्म कभी भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता। सत्पुरुष ने कहा कि जब कोई भी अन्य मनुष्य या वस्तु तुम्हारा साथ नहीं देती तब तुम्हारे द्वारा किए गए धर्म और पुण्य के काम ही तुम्हारी मदद करते हैं और हर परेशानी में तुम्हारे साथ खड़े रहते हैं। बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि परमेश्वर के अलावा कोई दूसरा पूजा व आराधना के योग्य नहीं है पूजा के योग्य वही है जिसकी आराधना सभी देवी देवता मित्रगण आत्मा के उजाले में कर रहे हैं इस बात को गहराई से समझना पड़ेगा। बाबा ने कहा कि सारे जहां में हिंदुस्तान ही देवताओं की पुण्य भूमि है। वेदों की उद्गम स्थली है। हिंदू ही देवताओं की अमृत संताने हैं। सभी भक्तों को देवताओं का निरंतर उद्भव करना चाहिए तथा साथ ही वेदों का जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
इस दौरान अध्यक्ष जिला सत्संग समिति अशोक कुमार, एम0पी0 सिंह, मीना रानी, रजनी यादव, राजेश्वरी राठौर, गीता मिश्रा, उदयवीर सिंह यादव, सुशील चौधरी, लव मिश्रा, अनुराग यादव, हरीश यादव, के0पी0 सिंह, सुधीर सिंह, राजेश कुमार, रानू, अराफात खान, आयुष भारद्वाज, आरिफपुर नवादा विद्यालय के समस्त शिक्षक परिवार का सहयोग रहा।