कोंच(जालौन):बीते करीब एक सप्ताह पूर्व ग्राम पीपरी कलां निवासी एक महिला ने पड़ोसी व्यक्ति पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही करने की गुहार लगाई थी। उक्त घटना को लेकर थाना पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्यवाही न किये जाने से परेशान होकर पीड़ित महिला मंगलवार को अपनी आपबीती सुनाने सीओ के पास आई थी लेकिन उसकी सीओ से मुलाकात नहीं हो सकी थी।
मंगलवार को उक्त घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था।वीडियो में आरोपी व्यक्ति को पीड़ित महिला व उसका पति पकड़े हुए था।वहीं उक्त घटनाक्रम के बाद देर शाम पुलिस ने आरोपी महेश पुत्र रामसेवक जाटव निवासी ग्राम पीपरी कलां के खिलाफ दफा 376,452 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विदित हो कि कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरी कलां निवासी महिला ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि बीती 13 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे वह अपने घर के पास ही चचिया ससुर के हैंडपंप पर अपने छोटे बच्चे को नहला रही थी तभी पड़ोसी महेश जाटव मौके पर आया और उसे जबरन कमरे के अंदर घसीट कर ले गया।महिला ने बताया था कि बाहर उसके बच्चे के रोने की आवाज सुनकर चचिया ससुर की बेटी ने घर जाकर दौड़कर उसके पति को पूरी बात बताई।चचिया ससुर की बेटी और पति भागते हुए घर के कमरे में आये जहां पड़ोसी व्यक्ति उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था।पति को देखकर पड़ोसी व्यक्ति भागने लगा लेकिन उसने उसे पकड़ लिया था और उसका बीडीओ भी बना लिया था।